लॉकअप: अंजलि अरोड़ा ने मुनव्वर फारुखी को कहा ‘आई लव यू’, शर्म से लाल हुए कॉमेडियन…
कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में नज़र आने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा बॉन्डिंग को फैंस पसंद करते आये हैं। यहां तक कि पिछले हफ्ते शो पर आई अंकिता लोखंडे ने दोनों की जोड़ी को पवित्र रिश्ता का नाम दे दिया था। लेकिन अब इस शो में रोमांस की शुरुआत हो गई है।
अंजलि और मुनव्वर को मीठी नोंकझोक करते हुए तो देखा गया है। लेकिन ये एक दूसरे के सामने अपने प्यार का इज़हार कर दें, ये पहली बार हुआ है।लॉकअप का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दोनों अपने बेड पर लेटे एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग जाहिर कर रहे हैं।
वहीं अंजलि ने मुनव्वर को धीमे शब्दों में कह दिया है कि वो उन्हें प्यार करती हैं। दरअसल, रात को हो रही बातचीत के दौरान अंजलि मुनव्वर को ‘I Love You’ बोल देती हैं। ये सुनकर कॉमेडियन शर्म से अपना चेहरा छुपा लेते हैं।
अंजलि और मुनव्वर लॉकअप की शुरुआत से लेकर अभी तक एक दूसरे साथ बने हुए हैं। कोई टास्क हो या एक दूसरे का समर्थन करना दोनों खुलकर कर करते हैं। यही वजह है कि इतने ट्विस्ट एंड टर्न के बाद भी इनकी दोस्ती बनी हुई है। वहीं ये दोस्ती अब प्यार का रूप ले चुकी है। अब इस क्या को कंगना क्या नाम देती हैं इसका इंतजार हो रहा है।
बता दें, कंगना का शो ‘लॉकअप’ अब धमाका कर रहा है। शो को कई मिलियन व्यूज मिल रहे हैं। हर हफ्ते शो में नए कैदियों को देखा जा रहा है। टास्क और जेलर उससे भी ज्यादा मज़ेदार है। ये शो इन्हीं सभी वजहों के ऑडियंस को पसंद आ रहा है।