आज़म खान को मिली बड़ी राहत, वक्फ बोर्ड से जुड़े 87वें मामले में मिली जमानत
Azam Khan Bail: आजम खान के खिलाफ के 88 मुकदमे दर्ज किए गए थे जिनमें से उन्हें 86 मामलों में विभिन्न अदालतों ने पहला ही जमानत दे दी है. वक्फ बोर्ड की जायदाद का यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर करने वाले मामले में आज जमानत मिलने के बाद कुल 87 मामलों में उन्हें राहत मिल चुकी है
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. आजम खान को वक्फ बोर्ड की जायदाद गलत के ग,ल,त इस्तेमाल से संबंधित मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. हालांकि आजम खान अभी जे,ल से बाहर नहीं आ सकेंगे. क्योंकि तीन दिन पहले उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है.
हाल ही में आज़म खान के खिलाफ जा,ली दस्तावेज़ की मदद से 3 स्कूलों की मान्यता दिलाने से संबंधित मामले में सपा नेता के खिलाफ 3 दिन पहले एक के,स दर्ज किया गया है. यह मुकदमा आज़म खान के खिलाफ रामपुर में दर्ज किया गया है.
बता दें कि दिग्गज सपा नेता आजम खान के खिलाफ के 88 मुकदमे दर्ज किए गए थे जिनमें से उन्हें 86 मामलों में विभिन्न अदालतों ने पहला ही जमानत दे दी है. वक्फ बोर्ड की जायदाद का यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर करने वाले मामले में आज जमानत मिलने के बाद कुल 87 मामलों में उन्हें राहत मिल चुकी है.