-एकता कपूर की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का जमावड़ा, इन हसीनाओं ने किया ध’मा’का, सलमान खान भी पहुंचे-
रौशनी का त्योहार दीपावली आखिरकार आ ही गया। इस साल 4 नवंबर को सेलीब्रेट किए जा रहे इस त्योहार पर हर कोई अपने अपने घर को लाइट, दिया और फूलों से सजा रहा है। ऐसे में मनोरंजन जगत के लोग भी इस तैयारी को करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं दिग्गज टीवी शो निर्माता और जीतेंद्र की बेटी एकता कपूर।
एकता हर साल अपने घर पर एक ग्रैंड दिवाली पार्टी थ्रो करती हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से कोरोना महामारी को देखते हुए हर कोई अपने अपने घर पर ही इसे मना रहा था, लेकिन वैक्सीनेशन ड्राइव के बाद लोग एक बार फिर घरों से निकल रहे हैं और अपनों के साथ इस त्योहार को मना रहे हैं। ऐसे में एकता कपूर का घर भी दिवाली के लिए पूरी तरह से रौशनी से जगमगा उठा है।
ऐसे में दिवाली से एक रात पहले उनके घर पर हुई इस दिवाली पार्टी में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे देखने को मिले, जिन्हें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया। सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें हिना खान, क्रिस्टल डिसूजा, मौनी रॉय, आशा नेगी, मंदिरा बेदी, पर्ल वी पुरी, रिद्धिमा पंडित और करिश्मा तन्ना समेत कई और सेलेब्स ने भी शिरकत किया।
इसी के साथ एकता कपूर की दिवाली पार्टी में दबंग खान यानी सलमान की ने भी शिरकत किया, जहां उनकी उपस्थिती को देख बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। इस मौके पर उनके गार्ड्स उन्हें भीड़ से प्रोटेक्ट करते नजर आए।