मुंबई पुलिस पर भी चढ़ा ‘श्रीवल्ली’ गाने का खुमार, VIDEO में देखें शानदार परफॉर्मेंस
सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा’ के ‘श्रीवल्ली’ गाने पर डांस या परफॉर्म करते हुए कोई ना कोई दिख ही जाता है। फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग तक सुपरहिट रहे हैं। फिल्म ने अपनी सफलता से बॉक्स ऑफिस को हिला दिया। क्या आम लोग और क्या सेलिब्रिटीज, किसी ने फिल्म के डायलॉग पर वीडियो बनाए तो किसी ने हुक स्टेप्स पर। अब मुंबई पुलिस भी इस ट्रेंड को फॉलो करती दिखी और ‘श्रीवल्ली’ गाने पर परफॉर्मेंस दी। मुंबई पुलिस के बैंड खाकी स्टूडियो ने एक प्रदर्शन किया। पुलिस के जवानों ने संगीत के अलग-अलग इंस्ट्रुमेंट जैसे बांसुरी, सैक्सोफोन और शहनाई के साथ ‘श्रीवल्ली’ गाने की धुन बजाई।
‘खाकी स्टूडियो रुकेगा नहीं’:वीडियो मुंबई पुलिस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘खाकी स्टूडियो रुकेगा नहीं। हमने मुंबईकर्स को श्रीवल्ली की धुन पर थिरकते दिखा। हमने भी इसमें शामिल होने का फैसला लिया।‘
यूजर्स कर रहे तारीफ:वीडियो को हाल ही में शेयर किया गया और अभी तक 30 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- ‘कमाल का बजाया। काम करके थकने के बाद टीम का हौसला बढ़ाने के लिए है।‘ एक ने कहा, ‘उन्हें संगीत पर एंजॉय करना चाहिए।‘ एक ने लिखा, ‘वंडरफुल, इतना खूबसूरत बजाया सुनकर अच्छा लगा। एक ने कहा, सबसे अच्छी पुलिस फोर्स।‘
300 करोड़ क्लब में शामिल:‘पुष्पा’ की बात करें तो फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का बिजनेस किया है। यह फिल्म का पहला पार्ट था। फैन्स अब इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं।