हाफिज-ए-क़ुरआन मुस्तुफा हाशमी ने कोचिंग किए बिना UPSC किया क्रेक, KBC में भी रचा था इतिहास
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी अंतिम परिणाम 2021-22 ( UPSC CSE final result 2021-22) 30 मई 2022 को upsc.gov.in पर घोषित कर दिया है. कुल 685 उम्मीदवारों ने एग्जाम क्वालीफाई किया.
टॉपर टॉपर श्रुति शर्मा सहित 23 विद्यार्थियों ने जामिया मिलिया इस्लामिया की फ्री आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) कोचिंग से पढ़ कर एग्जाम पास किया है. मेधावी मगर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिये बहुत सी सरकारी और निजी इंस्टीट्यूट्स फ्री में कोचिंग सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं.
हर इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिये क्राइटेरिया अलग है. उन संस्थानों की लिस्ट, जो फ्री में आईएएस परीक्षा की तैयारी कराते हैं.सिविल सेवा 2021 परीक्षा में मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रदर्शन पिछले 12 वर्षों में उनके परिणामों की तुलना में सबसे खराब है। आज घोषित परिणाम में केवल 19 मुस्लिम कैंडिडेट हैं।
वहीँ किसी भी मुस्लिम कैंडिडेट ने शीर्ष 100 की सूची में जगह नहीं बनायीं है। सुल्तानपुर की अरीबा नोमान ने मुसलमानों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा सूचि में 109 वां रैंक हासिल किया है।मुस्तफा हाशमी पेशे से डॉक्टर हैं.उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 162वां रैंक हासिल किया है.
मुस्तफा हाशमी देश में कामयाब मुस्लिम उम्मीदवारों में तीसरे स्थान हासिल कर घर, समाज को गौरवान्वित किया है.सैय्यद मुस्तफा हाशमी ने बताया कि 2010 में उन्होंने वर्ल्ड बायलोजी ओलंपियाड (World Biology Olympiad ) के लिए क्वॉलिफाई किया था.
दक्षिण कोरिया में आयोजित कॉम्पिटिशन में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. सोनी टीवी पर प्रसारित लोकप्रिय शो में उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने भी अच्छा प्रदर्शन किया.
इसके अलावा भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं में कई बार टॉपर रह चुके हैं.162वीं रैकिंग हैदराबाद के डॉ. सैय्यद मुस्तफा हाशमी उन्होंने ये कामयाबी बगैर किसी कोचिंग के हासिल की है. हाफिज मुस्तफा हाशमी शुरुआती वक्त से सभी मैदानों में कामयाबी हासिल करते रहे हैं. उन्होंने सो,नी टीवी पर अमिताभ बच्चन के साथ साल 2012में प्रदर्शन किया।