22 साल के उम्र मे ही रवीना टंडन ने गोद लिया था बेटियों को, किसी को नही होने दिया जानकारी, अब बेटियों की…
रवीना टंडन ने अपनी बेटियों छाया और पूजा को तब गोद लिया था, जब उनकी शादी भी नहीं हुई थी. उन्होंने 90 के दशक में बेटियों को गोद लेने का निर्णय किया था. उन्होंने बड़े गुपचुप तरीके से दो बच्चियों को गोद लिया था, ताकि मैगजीन और अखबारों की गपशप से बचा जा सके।
रवीना टंडन ने 90 के दशक में दो बेटियों को गोद लेने के अपने फैसले के बारे में बात की है. उन्होंने खुलकर अपनी बेटियों के बारे में बात न करने का फैसला किया था. रवीना ने साल 1995 में महज 21 साल की उम्र में बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था।
रवीना ने खुलासा किया कि उन्हें डर था कि टैब्लॉयड इस खबर को कैसे लेंगे. क्या उन पर अनमैरिड रहते हुए बच्चे पैदा करने का आरोप लगाया जाएगा. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, रवीना ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन से हुई बातचीत में कहा कि उस वक्त पत्रकारिता का दौर कुछ ठीक नहीं था. उस समय ऐसे राइटर थे जो कुछ भी लिख रहे थे।
रवीना अपनी गोद ली हुई बेटियों को शूट पर ले जाती थीं वे आगे कहती हैं, ‘उन दिनों, किसी भी चीज से स्कैंडल क्रिएट किया जा सकता था. जब मैंने लड़कियों को गोद लिया था, तो शुरू में मैंने उनके बारे में बिल्कुल भी बात नहीं की, जब तक कि उन्होंने अपनी 10वीं कक्षा पास नहीं कर ली. वे उसके बाद मेरे साथ शूट पर जाने लगीं. फिर, सभी ने पूछना शुरू कर दिया, ‘ये लड़कियां कौन हैं?’ फिर मैंने उन्हें बताना शुरू किया.’
रवीना को डर था कि लोग गलत मतलब निकालेंगे रवीना टंडन अपने भीतर समाए डर के बारे में कहती हैं, ‘आप इतने डरे हुए थे कि अगर आप कुछ भी कहते हैं, तो ये लोग उसका क्या मतलब निकालेंगे? मैगजीन वाले बोल देंगे कि इसको सीक्रेटली बेबी हो गया. अंदाजा लगाएंगे कि किसका बेबी है? वह ऐसा दौर था. उनके दिमाग में इतना गंध था. ऐसी स्टोरीज से बचने के लिए, मैंने यह बहुत ही गुपचुप तरीके से किया.’
आज रवीना टंडन की दोनों बेटियां पूजा और छाया शादीशुदा हैं और उनके बच्चे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए रवीना ने बताया था कि कैसे वे दोनों उनके सबसे अच्छे दोस्त की तरह हैं. वे कहती हैं, ‘मेरी बेटियां मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं. मुझे याद है, जब मेरी शादी हुई थी, तो वे ही कार में बैठी थीं और मुझे मंडप तक ले गई थीं. अब, मुझे उनके साथ चलने का मौका मिला. यह एक खास एहसास है.’ रवीना की शादी अनिल थडानी से हुई है. इस रिश्ते से उनके दो बच्चे हैं, बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन।