सलमान खान की ‘शादी वाला’ पूरा वीडियो आया सामने, देखकर नहीं रुक रही हंसी, आप भी देखिए
सोशल मीडिया पर सलमान खान की शादी का इतना चर्चा होने लगा कि परेशान होकर सलमान खान को पोस्ट करना पड़ा और वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”हुई या नहीं हुई जानने के लिए परसों देखें…”
अपनी फिल्मों के लिए अलावा शादी को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान खान के दो किरदार नजर आ रहे थे. एक उनका हालिया लुक था तो दूसरा उन्हीं का पुराना अंदाज़. इसमें सलमान खान अपनी शादी को लेकर कह रहे थे कि ‘हो गई’. सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ और सोनाक्षी सिन्हां के साथ उनकी एक तस्वीर को खूब शेयर किया गया.
सोशल मीडिया पर सलमान खान की शादी का इतना चर्चा होने लगा कि परेशान होकर सलमान खान को पोस्ट करना पड़ा और वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”हुई या नहीं हुई जानने के लिए परसों देखें…” दरअसल यह एक विज्ञापन का वीडियो था. जिसका पूरा वीडियो अब सामने आ चुका है. पूरा वीडियो देखने के बाद सलमान खान शादी को लेकर जो जवाब देते हैं उसे सुनकर हर कोई हंस रहा है. सलमान खान ने यह वीडियो 7 मार्च को शेयर किया था.
वीडियो अब फिर सलमान खान ने शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान ने डबल किरदार अदा किया है. एक भूतकाल वाला सलमान खान है, तो दूसरा भविष्य वाला. भूतकाल वाले सलमान से, भविष्य वाला बहुत ही स्टाइल में पूछता है कि ‘प्रेम, स्वागत नहीं करोगे हमारा.’ इसके बाद पुराना वाला किरदार भविष्य वाले के पास जाकर कहता है कि फ्यूचर में भी मेरी बॉडी है. इस पर फ्यूचर वाला सलमान कहता है- सेम…
Double Salman. Double Swag. Too Much Fun! @pepsiindia #HarGhoontMeinSwag #PepsiMoreFizzMoreRefreshing pic.twitter.com/6OqTdUm9kR
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 7, 2022
इसके बाद पुराना वाला किरदार शादी के लिए पूछता है, तो इस पर भविष्य वाला सलमान कहता है- हो गई… यह सुनकर वो बहुत खुश हो जाता है, इसके बाद फ्यूचर वाला कहता है ‘हो गई तुम्हारी सभी गर्लफ्रेंड्स की शादी.’ इसके बाद भूतकाल वाले सलमान खान का दिल टूट जाता है.
सलमान खान के इस इश्तिहार को पसंद कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. साथ ही पिछले दिनों लोगों के मन में पैदा हुए तरह-तरह के सवालों का जवाब सलमान इस तरह देंगे किसी ने सोचा भी नहीं था.