सोनू सूद पर पप्पू यादव का बड़ा आरोप, बोले, ‘कम से कम बच्चे से फरेब न करें’…
पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से हाथ जोड़कर अपनी पढ़ाई का बंदोबस्त कराने की अपील करते एक बच्चे सोनू का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने 18 मई की शाम को ट्वीट कर बिहार के वायरल बच्चे सोनू की पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था कराने की जानकारी दी थी. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. बिहार की जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बच्चे की पढ़ाई के इंतजाम को लेकर सोनू सूद पर चौंकाने वाला आरोप लगाया है.
पप्पू यादव ने ट्विटर पर बच्चे सोनू को गोद में लेकर एक फोटो शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा,
सोनू सूद कम-से-कम इस बच्चे के साथ फरेब न करें! सोनू सूद ऐसे स्कूल में सोनू के एडमिशन की घोषणा कर लहर लूट रहे थे, जो न CBSE एफिलिएटेड है, न कोई वेबसाइट है. मात्र आठवीं तक वहां पढ़ाई होती है. वो अभिनेता होकर नेता की तरह ठग रहे हैं. सोनू सूद जी आप अपने बच्चे का यहां नामांकन कराते?
सोनू सूद कम-से-कम इस बच्चे के साथ फरेब न करें! सोनू सूद ने ऐसे स्कूल में सोनू का एडमिशन की घोषणा कर लहर लूट रहे थे।जो न CBSE अफलिअटेड है,न कोई वेबसाइट है। मात्र आठवां तक वहां पढ़ाई होती है।
वह अभिनेता होकर नेता की तरह ठग रहे हैं। @SonuSood जी आप अपने बच्चे का यहां नामांकन कराते? pic.twitter.com/vyJ90d1LYK
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 20, 2022
हालांकि सोनू सूद ने भी ट्वीट में बताया था कि सोनू की शिक्षा की व्यवस्था पटना जिले के बिहटा (Bihta) के आइडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (Ideal International Public School) में की गई है. पप्पू यादव ने इसी स्कूल को लेकर अभिनेता पर सवाल उठाया है.
सोनू ने सोनू की सुन ली भाई 😂
स्कूल का बस्ता बांधिए❣️
आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गयी है🙏
IDEAL INTERNATIONAL PUBLIC SCHOOL BIHTA (PATNA)@SoodFoundation https://t.co/aL9EJr9TVs— sonu sood (@SonuSood) May 18, 2022
पप्पू यादव के आरोप को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. कुछ लोग सोनू सूद को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उनका बचाव भी कर रहे हैं. कृष्णा नाम के ट्विटर यूजर ने पूरे मामले को पब्लिसिटी स्टंट बता दिया. उन्होंने लिखा,
“बिना किसी मतलब के कोई कुछ नहीं करता, बाकी सब एक पब्लिसिटी स्टंट होता है बस.”
Bina kisi matlab k liye kio kuch nhi karta ,,y sab ek publicity stunt hota hai bus
— KRISHNA 💓💓💓💓 (@kishans67029058) May 20, 2022
रौनक बसिष्ठ नाम के यूजर ने लिखा,
“शुरुआत तो की. वरना कौन पूछता है गरीबों को. इस लड़के का भला इसलिए हो गया क्योंकि इसने हिम्मत दिखाई. मगर इसके जैसे करोड़ों बच्चे अपने भाग्य के जागने का इंतजार कर रहे हैं. मगर उनके नसीब में कोई सोनू सूद या पप्पू यादव नहीं है. व्यवस्था और भ्रष्टाचार से जंग करनी होगी वरना यही हाल रहेगा.”
शुरुआत तो किया। वरना कौन पूछता है गरीबों को। इस लड़के का भला इसलिए हो गया की इसने हिम्मत दिखाई मगर इनके जैसे करोड़ों बच्चे अपने भाग्य के जागने का इंतजार कर रहे हैं मगर उनके नसीब में कोई सोनू सूद या पप्पू यादव नही है। व्यवस्था और भ्रष्टाचार से जंग करनी होगी वरना यही हाल रहेगा
— रौनक बसिष्ठ (@raunakbasishth) May 20, 2022
डॉ. प्रभात के शर्मा ने पप्पू यादव पर तंज कसा. उन्होंने लिखा,
“सोनू सूद को जवाब तो तब मिले जब आप इस बच्चे का एडमिशन अमेरिका में करवा दें.”
सोनू सूद को जवाब तो तब मिले जब आप इस बच्चे का एडमिशन अमेरिका में करवा दें
— Dr. Prabhat K Sharma (@prabhat_sharmaa) May 20, 2022
डॉ. रमाकान्त राय नाम के यूजर ने भी सोनू सूद का बचाव किया. उन्होंने लिखा,
“सोनू सूद के खिलाफ कोई बात स्वीकार्य नहीं. वो मसीहा है.”
सोनू सूद के खिलाफ कोई बात स्वीकार्य नहीं। वह मसीहा है।
— डॉ रमाकान्त राय Dr Rama Kant Roy (@RamaKRoy) May 20, 2022
छठवीं क्लास में पढ़ने वाले 11 साल के सोनू ने बीती 14 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी पढ़ाई की गुहार लगाई थी. उसने बताया था कि वो पढ़ना चाहता है, लेकिन उसके माता-पिता उसे पढ़ाना नहीं चाहते. पिता दही बेचकर शराब पी जाते हैं. फीस नहीं भर पाने के कारण स्कूल से उसका नाम काट दिया गया था. इसके बाद आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने भी सोनू से वीडियो कॉल पर बात की थी. बाद में सोनू सूद ने बच्चे की पढ़ाई की व्यवस्था करने की जानकारी दी थी.