56 की उम्र में पहली बार शाहरुख खान ने दिखाए अपने एब्स, कहा-शाहरुख अगर थोड़ा रुक भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे?
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ का जबरदस्त बज बना हुआ है। उनके फैन्स लंबे समय से उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। ‘पठान’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम तो दिखे लेकिन शाहरुख को नहीं दिखाया गया। बैकग्राउंड में केवल उनकी आवाज आती है। हाल ही में स्पेन में शूटिंग के दौरान शाहरुख की कई तस्वीरें लीक हुईं जिसमें वह शर्टलेस थे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। अब उन्होंने फिल्म ‘पठान’ से अपना लुक शेयर किया है।
8 पैक एब्स किए फ्लॉन्ट:शाहरुख की तस्वीर आते ही वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। तस्वीर में वह ‘पठान’ अवतार में शर्टलेस हैं। उन्होंने अपने दोनों हाथों से दो रस्सियों को पकड़ रखा है। वह अपने 8 पैक एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं। वह कैमरे के दूसरी ओर देख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘शाहरुख अगर थोड़ा रुक भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे… एप्स और एब्स बना डालूंगा।’ उनका यह कैप्शन डिजनी प्लस हॉटस्टार का एड कैम्पेन का हिस्सा है जिसकी टैगलाइन है, ‘थोड़ा रुक शाहरुख।’
शाहरुख की मस्कुलर बॉडी देख हैरान हुईं बेटी सुहाना:सुहाना खान (Suhana Khan) ने इस्टाग्राम अकाउंट पर पिता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फोटो शेयर की है जिसमें वह शर्टलेस होकर अपने 8 पैक एब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिख रहे हैं. लंबे बाल उनके किलर लुक पर बहुत सूट कर रहे हैं. 56 साल की उम्र में ऐसी बॉडी बनाकर शाहरुख ने फैंस को बेहतरीन सरप्राइज दिया है. सुहाना ने फोटो के साथ ऐसा कैप्शन दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने लिखा, ‘मेरे डैड 56 साल के हैं. हमें बहाने नहीं बनाने चाहिए’.
फैन्स के रिएक्शन:शाहरुख के एक फैन ने लिखा- ‘खान साब बोलते।’ एक यूजर ने लिखा- ‘वह 56 साल के हैं इतने फिट कैसे हैं?’ एक अन्य ने कहा, ’56 Y0 व्हाट? मेरा दिल इसके लिए इतना मजबूत नहीं है।’
चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी:बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) चार साल बाद फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म साल 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और प्रोडक्शन का काम यश राज फिल्म्स से संभाला है.
2018 में रिलीज हुई थी ‘जीरो’:इससे पहले शाहरुख खान फिल्म ‘जीरो’ (Zero) में नजर आए थे जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. हालांकि, आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसके बाद शाहरुख खान ने चार साल का ब्रेक लिया और अब एक बार फिर वह ‘पठान’ से अपना जलवा बिखेरने की तैयारी कर