उम्र को छुपाने के चक्कर में स्वरा भास्कर के चेहरे की बिगड़ी हालत देख लोगों की छूटी हंसी वायरल VIDEO
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिल्मों से ज्यादा आजकल सोशल मीडिया पर नजर आतीं हैं। एक तो वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और इसके साथ ही ट्रोल्स के निशाने पर जाती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका हाल देख लोग परेशान हो गए और सवालों की झड़ी लग दी।
दरअसल, स्वरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो अजीब से हाल में नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि अपनी स्किन को बुढ़ापे से बचाने के लिए उन्होंने फेस पर टमाटर लगाया पर सबकुछ ठीक नहीं रहा। वीडियो के कैप्शन में स्वरा ने लिखा जब फेशियल के बीच बीएफएफ से बता करनी पड़ा जाए।
इस वीडियो को देखने के बाद लोग स्वार से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। किसी ने लिखा कि ये क्या है? तो वहीं किसी ने उनके एड की पंच लाइनें याद दिला दीं, जहां सोच, वहां शौचालय। वहीं एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- मैम सब ठीक हो जाएगा।
इससे पहले स्वरा भास्कर आर्यन खान के अरेस्ट पर सवाल उठाने को लेकर सुर्खियों में आईं थीं। उन्होंने आर्यन को बेल ना देने को टॉर्चर बताया था। साथ ही स्वरा भास्कर ने आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली बेल पर ट्वीट किया, आखिरकार…।