इंडिया का वर्ल्ड कप से बहार होने पर पाकिस्तानी वेबसाइट ने कसा तंज तो पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ऐसे कर दी बोलती बंद
T20 – वर्ल्डकप में भारतीय टीम सेमीफइनल की दौड़ से बहार हो गयी है इस बात को लेकर पडोसी मुल्क में भारत को लेकर कई बाते कही जा रही इसी कड़ी में एक पाकिस्तानी वेबसाइट ने तंज कसा है . इसपर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्विटर पर मुं’हतो’ड़ जवाब दिया है
रविवार को खेले गए मुकाबले में जब न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराया, तब ये तय हो गया था पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची गई है और भारत का सेमीफाइनल में जाने का सपना चूर चूर हो गया है
इसी बात पर पाकिस्तान की एक वेबसाइट ने भारतीय टीम पर तंज कसा. भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट पर ही मज़ेदार जवाब दिया.
दरअसल जब न्यूजीलैंड की जीत हुई थी उस वक्त वेबसाइट Cricket Pakistan की ओर से ये मैसेज आया था. Cricket Pakistan ने अपने ट्वीट में पूछा कि भारतीय फैंस आप कैसा महसूस कर रहे हैं

इस ट्वीट का जवाब भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपने अनोखे अंदाज में दिया उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 12-1 के बीच में लंच किया है, अभी भी फुल हैं. वसीम जाफर का ये जवाब इतना शानदार था कि हर कोई इसकी तारीफ करने लगा।
इस ट्वीट में 12-1 का मतलब वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच जितने भी मैच हुए हैं, उनके रिजल्ट से है. टी-20 वर्ल्डकप हो या 50 ओवर वर्ल्डकप, भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 13 मैच हुए हैं और पाकिस्तान सिर्फ 1 ही जीत पाया है. ये एक मैच भी पाकिस्तान ने इसी टी-20 वर्ल्डकप में जीता है.